कोरोना : 1868 लोगों कोरोना जांच, 15 संक्रमित

जागरण संवाददाता गिरिडीह कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने वालों की संख्या में रोज कमी आने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:28 PM (IST)
कोरोना : 1868 लोगों कोरोना जांच, 15 संक्रमित
कोरोना : 1868 लोगों कोरोना जांच, 15 संक्रमित

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने वालों की संख्या में रोज कमी आने लगी है। स्वाब जांच के बाद आनेवाली रिपोर्ट में पाजिटिव मरीजों की संख्या इन दिनों काफी कम हुई है। गुरूवार को विभिन्न माध्यमों से हुई 1868 लोगों की स्वाब जांच के बाद जिले में 15 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 566 लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 12 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें सदर प्रखंड में तीन, देवरी प्रखंड से सात व राजधनवार प्रखंड में दो लोग शामिल हैं। वहीं 273 लोगों की ट्रूनेट जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जो सदर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं 1029 लोगों की एंटीजन किट से स्वाब जांच की गई। इसमें दो व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिनमें एक बगोदर व दूसरे बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। गुरूवार को मिले पाजिटिव केस में जिले के सदर प्रखंड से चार, देवरी प्रखंड से सात, बेंगाबाद प्रखंड से एक, बगोदर प्रखंड से एक व राजधनवार प्रखंड से दो व्यक्ति पाजिटिव मरीजों में शामिल हैं। गुरूवार को पूरे जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 905 लोगों का स्वाब आरटीपीसीआर जांच के लिए संग्रह किया गया। वहीं बुधवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष बचे स्वाबों को मिलाकर गुरूवार को 511 लोगों का स्वाब जांच के लिए सरल लैब धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी