हर मौत को गिनने व हर गम को बांटने का वक्त

जागरण संवाददाता गिरिडीह भाकपा माले की ओर से कोविड में खो गए अपने लोगों की याद में श्रद्धा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:22 PM (IST)
हर मौत को गिनने व हर गम को बांटने का वक्त
हर मौत को गिनने व हर गम को बांटने का वक्त

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : भाकपा माले की ओर से कोविड में खो गए अपने लोगों की याद में श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रविवार को शुरू हुआ जो लगातार तीन सप्ताह तक चलेगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम अपनों की याद में के तहत पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, अपने-अपने जगहों पर शाम छह बजे दो मिनट के लिए कैंडल जलाकर मरने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम के तहत गिरिडीह में श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी नेता राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी तथा उज्ज्वल साव ने कहा कि यह वक्त हर मौत को गिनने और हर गम को बांटने का वक्त है। हम मरनेवाले देश के लोगों को जिस तरह नहीं भूल सकते, उसी तरह इस महामारी को रोकने में विफल केंद्र सरकार की उन गलतियों को भी नहीं भूल सकते जिस कारण यह खतरनाक मंजर देखने को मिला है। कहा कि महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए वक्त पर जरूरी प्रयास करने से ज्यादा केंद्र सरकार की प्राथमिकता इस बुरे वक्त में भी देश के उपर तानाशाही थोपने की ज्यादा रही। जनता के लिए अभूतपूर्व मुसीबत के बीच सरकार ने देश के ऊपर तरह-तरह के काले कानून थोपने तथा लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठानेवालों को अंग्रेजी शासन की तरह सबक सिखाने में जितनी उर्जा लगाई, उतनी यदि महामारी रोकने की तैयारी में लगाई होती तो बहुतों की जान बचाई जा सकती थी। इसलिए इस बुरे वक्त में मरनेवाले तमाम लोगों के लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार को माफ नहीं किया जा सकता। जनता के प्रति लापरवाह ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प भी लिया गया।

chat bot
आपका साथी