सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत

जागरण संवाददाता गिरिडीह/बेंगाबाद शहर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में पदस्थापित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:29 PM (IST)
सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत
सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत

जागरण संवाददाता, गिरिडीह/बेंगाबाद : शहर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में पदस्थापित होमगार्ड जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई। मृतक जवान ढेना मरांड़ी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह गांव के रहने वाले थे। मंगलवार सुबह बैंक जाने के क्रम में गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने चकमा दे दिया, जिससे वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी होमगार्ड को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम आठ बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह दिवंगत हेमगार्ड के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद चैताडीह स्थित गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में लाया गया। यहां उसके पार्थिव शरीर पर मुख्यालय डीएसपी वन संजय कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद दिवंगत होमगार्ड के शव को अंतिम संस्कार के लिए सम्मान के साथ उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। होमगार्ड जवान की मौत होने से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। श्रद्धांजलि देने वालों में गृहरक्षा वाहिनी के कंपनी कमांडर संजय कुमार, अजीम अंसारी, होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, सचिव विनोद सिंह, कारू चौधरी, कैलाश चौधरी, सोनालाल, रामानंद सिंह आदि शामिल थे। इधर जवान की मौत के बाद स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ढेना मरांडी दो भाई थे। छोटे भाई मंगल मरांडी की मौत भी एक माह पूर्व हो गई थी। मृतक अपने पीछे चार पुत्र ओर एक पुत्री छोड़ गए हैं। ------------------------------------प्रभात कुमार सिन्हा

chat bot
आपका साथी