तेज आधी से बिजली पोल उखड़े, पोल्ट्री फॉर्म ढहा

डुमरी तेज गर्जन के साथ आंधी व बारिश से क्षेत्र में काफी संख्या में पेड़-पौधे और बिजली के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:41 PM (IST)
तेज आधी से बिजली पोल उखड़े, पोल्ट्री फॉर्म ढहा
तेज आधी से बिजली पोल उखड़े, पोल्ट्री फॉर्म ढहा

डुमरी : तेज गर्जन के साथ आंधी व बारिश से क्षेत्र में काफी संख्या में पेड़-पौधे और बिजली के पोल उखड़ गए। तेज आंधी व गर्जन के साथ बारिश होने से डुमरी अनुमंडल की बाउंड्री के अंदर दो वृक्ष गिर गए। वहीं बसस्टैंड के समीप वृक्ष गिर जाने से सड़क किनारे लगे बिजली पोल व ट्रांसफॉर्मर गिर गए। वहीं आधा दर्जन पोल भी इससे गिर गए। बसस्टैंड के आगे छह बिजली खंभा उखड़ गया जिस कारण क्षेत्र में बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। शुक्रवार तक बिजली के बाधित रहने की संभावना है। वहीं आंधी पानी के कारण मधगोपाली पंचायत के घुटवाली में गुरुवार को मुनिया देवी (पति डेगलाल महतो) का मुर्गी पोल्ट्री फॉर्म पूरी तरह ढह गया जिससे लगभग तीन हजार चूजा दबकर मर गए। पीड़िता ने बताया कि इस घटना में उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया कि चार दिन पहले ही चूजा लाकर पोल्ट्री फॉर्म में रखा गया था। पीड़ित ने आपदा विभाग से उसे मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी