दो दिन से बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

झारखंडधाम जमुआ प्रखंड के झारखंडधाम एवं धुरगड़गी फीडर में 48 घंटे से बिजली गुल है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:08 PM (IST)
दो दिन से बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान
दो दिन से बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

झारखंडधाम : जमुआ प्रखंड के झारखंडधाम एवं धुरगड़गी फीडर में 48 घंटे से बिजली गुल है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जबकि इन दोनों फीडरों की आबादी लगभग 70 हजार है। दो दिन से बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं। इन दोनों फीडरों में पिडरसोत, शाली बदडीहा, तारा, धुरगडगी, चुंगलो, जरीडीह, केंदुआ सहित कई पंचायत जुड़ी हैं। बिजली के अभाव में शाम ढलते ही गांवों में अंधेरा छा जाता है। इस कोरोना काल मे लोग दिन में भी घर से नहीं निकल रहे हैं। घर में बैठे-बैठे लोगों का उमस भरी गर्मी एंव पसीना ने जीना मुहाल कर दिया है। इधर, बिजली के अभाव में घर में रखे पंखा, टीवी, फ्रीज आदि शोभा की वस्तु बने हुए हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि आसमान में बादल देखते ही विभाग लाइन काट देता है। इस दौरान कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। लोगों ने विभाग से कई बार यह शिकायत की है, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। विभाग के कर्मचारी धनराज वर्मा ने बताया कि 33 हजार लाइन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बिजली नहीं मिल पा रही है। इसमें सुधार किया जा रहा है। सुधार होते ही अविलंब लाइन चालू कर दी जाएगी। विशेश्वर पंडा, नवीन सिंह, श्रीराम चंद्रवंशी, दशरथ गिरी, जितेंद्र सिंह आदि उपभोक्ताओं ने मरम्मत कर अविलंब विद्युतापूर्ति चालू की मांग की है।

chat bot
आपका साथी