डाक्टर बनना चाहती कारपेटर पिता की स्टेट टापर बेटी पूनम

संस बिरनी प्रखंड के खरटी के कारपेंटर बालेश्वर शर्मा की पुत्री पूनम कुमारी इंटर साइंस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:21 PM (IST)
डाक्टर बनना चाहती कारपेटर पिता 
की स्टेट टापर बेटी पूनम
डाक्टर बनना चाहती कारपेटर पिता की स्टेट टापर बेटी पूनम

संस, बिरनी : प्रखंड के खरटी के कारपेंटर बालेश्वर शर्मा की पुत्री पूनम कुमारी इंटर साइंस में राज्य टापर बनी है। उसने 469 अर्थात 93.80 फीसद अंक लाया है। उसने बताया कि उसके पिता कारपेंटर हैं जो फर्नीचर बनाकर बेचते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है। कहा कि भविष्य में वह चिकित्सक बनना चाहती है, ताकि देशवासियों की सेवा कर सके। इसके लिए वह नीट परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। उसकी सोच थी कि परीक्षा में शत प्रतिशत अंक मिले। बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से हुई। मैट्रिक की परीक्षा उसने विवेकानंद स्कूल नवादा बिहार से प्रथम श्रेणी से पास की और रांची के उर्सलाइन कालेज से इंटर साइंस की परीक्षा पास की। इस सफलता पर ब्रह्मसिया के निवर्तमान मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा उसके घर उसे सम्मानित करने पहुंचे, लेकिन वह नीट की परीक्षा की तैयारी को लेकर रांची में है।

chat bot
आपका साथी