दुकान बंद कराने गई पुलिस से उलझा व्यवसायी

बिरनी लाकडाउन का पालन कराने गई पुलिस और दुकानदार के बीच मंगलवार शाम को बिरनी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 07:57 PM (IST)
दुकान बंद कराने गई पुलिस से उलझा व्यवसायी
दुकान बंद कराने गई पुलिस से उलझा व्यवसायी

बिरनी : लाकडाउन का पालन कराने गई पुलिस और दुकानदार के बीच मंगलवार शाम को बिरनी के पलौंजिया में झड़प हो गई। बताया जाता है कि पलौंजिया हाट के सामने संचालित नीलम वस्त्रालय शाम को आम दिनों की तरह खुला था। बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह पुलिस बल के साथ दुकान पहुंचे। थाना प्रभारी ने दुकान के बाहर रखे दर्जनों छाता को जब्त कर पुलिस के वाहन में रख लिया। इसी बीच व्यवसायी जयराम साव व उसके स्वजन थाना प्रभारी से उलझ गए और जब्त सामान पुलिस वाहन से जबरन उतार लिया। इस बीच पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। मंगलवार हाट बाजार होने के कारण पुलिस की कार्रवाई को देख सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को सही ठहरा रहे थे तो कुछ लोग गलत। व्यवसायी साव व उसके स्वजनों ने आरोप लगाया कि सामने हाट बाजार लगा हुआ है, जहां हजारों की भीड़ जुटी हुई है व कई दुकानें खुली हैं, लेकिन हाट बाजार को बंद कराने के बजाए पुलिस खास टारगेट कर कार्रवाई कर रही है। इसे देखते हुए जब्त सामान को वाहन से उतार लिया गया है। कहा कि बिरनी थाना से कई बार फोन कर कहा गया कि अंदर दुकान खोलकर सामान बेचते हो, लेकिन हम लोग कानून का पालन करते हुए दुकान को चार बजते ही बंद कर देते हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि कई दुकान खुली हुई थी। उसे बंद कराने के लिए गए थे। पुलिस को देख दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर दी, जबकि नीलम वस्त्रालय खुला देख कर दुकानदारों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए दुकान के बाहर रखा हुआ छाता आदि को जब्त कर वाहन में रख लिया, लेकिन उक्त व्यवसायी उल्टा पुलिस से उलझ गया। जब्त सामान को वाहन से उतार कर ले गया। इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी