पत्थर खदान में पुलिस की छापेमारी, विस्फोटक जब्त

गिरिडीह तेलोडीह के टोला गादी स्थित पत्थर खदान मे गैर कानूनी तरीके से विस्फोटक को जमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:09 PM (IST)
पत्थर खदान में पुलिस की छापेमारी, विस्फोटक जब्त
पत्थर खदान में पुलिस की छापेमारी, विस्फोटक जब्त

गिरिडीह : तेलोडीह के टोला गादी स्थित पत्थर खदान मे गैर कानूनी तरीके से विस्फोटक को जमा करने एवं उपयोग कर उत्खनन किए जाने की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना की पुलिस ने शनिवार को वहां छापेमारी कर काफी मात्रा में जिलेटिन पावरजेल के साथ बरामद किया है। इस क्रम में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ कर्मियों को हिरासत में लिया है। खदान मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। खदान में विस्फोट कर पत्थर उत्खनन की तैयारी खदान मालिक अपने साझेदार के साथ कर रहा था। इसी बीच पुलिस की वहां छापेमारी हुई। खदान से विस्फोटक जब्त किया गया जबकि खदान संचालक फरार होने में सफल रहा। पचम्बा के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के साथ थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में खदान के समीप एक कमरे से लाल रंग के तार से जुड़े 400 सौ पीस डेटोनेटर के साथ 42 पीस जिलेटीन भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। खदान मालिक के सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उसने इतना विस्फोटक कहां से मंगवाया है, विस्फोटक वैध है या अवैध।

chat bot
आपका साथी