पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बंद कराई दुकान

बिरनी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को कड़ाई से लागू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:46 PM (IST)
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बंद कराई दुकान
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बंद कराई दुकान

बिरनी : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को कड़ाई से लागू कराने के लिए बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह व एसआइ विपीन कुमार ने पुलिस जवानों के साथ शुक्रवार को रांची-देवघर व कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। इस क्रम में पुलिस ने बरमसिया, पलौंजिया, जरीडीह, भरकट्टा, जुटहाआम, सरंडा, कुबरी, डबरसैनी, माखमरगो, नावाडीह आदि बाजारों में दुकानों को बंद करने और लोगों से बेवजह सड़कों पर नहीं घूमने की अपील की। पुलिस के कड़े रुख को देख बेवजह बाहर घूम रहे लोग घरों में दुबक गए। बाजार से लेकर सड़क तक सन्नाटा पसरा रहा।

पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई। प्रखंड मुख्यालय सहित थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में जहां गश्ती किया। पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में एसआइ चंदन सिंह, एएसआइ शिवशंकर पासवान प्रचार वाहन के आगे आगे पैदल मार्च कर रहे थे। थाना प्रभारी कई मेडिकल दुकानों में भी गए और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी