विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

डुमरी/निमियाघाट रामनवमी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने एवं 22 अप्रैल से शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:55 PM (IST)
विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

डुमरी/निमियाघाट : रामनवमी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने एवं 22 अप्रैल से शुरू हो रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के प्रति आमजनों व दुकानदारों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान आदि ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। डुमरी व निमियाघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व चौक-चौराहों से फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार के जारी निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने की अपील की गई। एसडीपीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने जो प्रतिबंध लगाया है उसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। एक सप्ताह के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं यथा राशन, सब्जी, दूध, दवाई के प्रतिष्ठान को छोड़ अन्य सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। अनावश्यक घर से बाहर निकलने तथा पांच लोगों से अधिक की भीड़ जमा होने पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान सतर्कता बरतने व क्षेत्र में कहीं भी जुलूस व अखाड़ा नहीं निकालने की बात कही गई। बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने एवं मंदिरों में भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई।

बगोदर : बगोदर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह रामनवमी को लेकर बगोदर बाजार में फ्लैग मार्च किया। यह बगोदर थाना ने निकलकर जीटी रोड नीचे बाजार पहुंचा जहां से पुन: वापस मस्जिद, बसस्टैंड, बगोदर सरिया रोड होते हुए बगोदर थाना पहुंचकर समाप्त हो गया। इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण को देख व सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों से रामनवमी मनाने एवं मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई। मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने किया। इसमें सअनि अजय सिंह, रजनीश कुमार, वेदप्रकाश पांडेय समेत कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी