सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को पुलिस ने चेताया

खोरीमहुआ (गिरिडीह) सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा करनेवालों पर नकेल कसने के लिए स्थ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:09 AM (IST)
सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को पुलिस ने चेताया
सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को पुलिस ने चेताया

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा करनेवालों पर नकेल कसने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख अखितयार क लिया है। इसके अलावा ओवरलोडिग व तेज रफ्तार से वाहन चलानेवालों पर नकेल कसने की तैयारी में भी पुलिस जुटी है। संभवत: जल्द ही धनवार के इलाको में एक अभियान के तहत ऐसे चालकों पर कार्रवाई होगी। खोरीमहुआ के एसडीएम ने शनिवार को अनुमंडक क्षेत्र के पदाधिकारियों संग बैठक कर मौखिक रूप से इसका निर्देश भी उन्हें दिया है। सूत्रों की मानें तो परिवहन नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन मालिकों व चालकों पर जुर्माना के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। एसडीएम के निर्देश के आलोक में सोमवार को एएसआइ सतेंद्र पासवान ने धनवार के गांधी चौक से लेकर बड़ा चौक तक अभियान चला सड़क किनारे बेवजह खड़ी मोटरसाइकिल व चारपहिया के चालकों को चेतावनी दी गई। निर्देश दिया कि अगले दिन से एक भी वाहन जहां-तहां नजर नहीं आने चाहिए। अगर दूसरे दिन एक भी वाहन सड़क पर खड़ा पाया जाएगा तो वाहन चालकों पर कार्रवाई तो होगी ही, वैसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी जो अपनी दुकान के सामने सड़क पर गाड़ी खड़ी करवाएंगे। धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि धनवार के गांधी चौक से बड़ा चौक तक सड़क पर अनावश्यक वाहनों के खड़ा रहने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। आवागमन में भी लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। कहा कि वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि धनवार बाजार की मुख्य सड़क पर वह कतई वाहन खड़ा न करें। चेतावनी के बाद भी लोग अगर बाज नहीं आएंगे तो वैसे चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी