पर्यावरण संरक्षण को पौधरोपण जरूरी : डॉ. मोंगिया

सावन माह में एक हजार पौधे लगाने का संकल्प के साथ शुरू किये अभियान के तहत सावन माह की दूसरे सोमवार को मोंगिया स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने संतपुरिया एलॉइज प्राइवेट लिमिटेड में एक सौ पौधे लगाया। डॉ. मोंगिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:08 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण को पौधरोपण जरूरी : डॉ. मोंगिया
पर्यावरण संरक्षण को पौधरोपण जरूरी : डॉ. मोंगिया

गिरिडीह : सावन माह में एक हजार पौधे लगाने के संकल्प के साथ शुरू किए गए अभियान के तहत सावन माह की दूसरी सोमवार को मोंगिया स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने सतपुरिया एलॉइज प्राइवेट लिमिटेड में एक सौ पौधे लगाए। बताया कि पौधारोपण का कार्यक्रम सावन माह के पहले दिन से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संबंधी समस्याएं पूरी दुनियां में बढ़ती जा रही हैं। साथ ही भूमिगत जल स्तर तेजी के साथ घटता जा रहा है। इस समस्या को देखते हुए पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए पौधारोपण ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे भी पौधारोपण करें ताकि आनेवाली पीढि़यों को एक बेहतर, स्वच्छ दुनियां मिल सके। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि वर्षा ऋतु में लोगों को जल संचय के बारे में सोचने की जरूरत है ताकि भूमिगत जल का स्तर उपर उठ सके। कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिदर सिंह मोंगिया, संतपुरिया एलॉइज के डायरेक्टर बलविदर सिंह सलूजा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी