देवरी में सीआरपीएफ ने किया पौधारोपण

सीआरपीएफ सेवन बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार देवरी के चतरो सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मीरा कुमार के नेतृत्व में अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को जनार्दन सिंह उच्य विद्यालय चतरो के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 05:41 PM (IST)
देवरी में सीआरपीएफ ने किया पौधारोपण
देवरी में सीआरपीएफ ने किया पौधारोपण

देवरी : सीआरपीएफ सेवन बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर चतरो सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मीरा कुमार के नेतृत्व में रविवार को जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया। सहायक कमांडेंट ने कहा कि आज यहां महुआ, आम, नीम, पीपल, सागवान, आंवला, कटहल, शीशम, जामुन, गम्हार, काजू, करंज आदि के कई पौधे लगाए गए हैं। वृक्ष किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि सबों के लिए हवा व फल देते हैं। यहां वृक्ष लग जाने से पढ़ने वाले बच्चों को शुद्ध हवा व खाने को फल मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पौधे लगाने की अपील की।

मौके पर एसआइ एमए खान, सुरेश पांडेय, एम मधु, एएसआई के सी मंडल, साजी टी, हवलदार सरोज कुमार, रामपाल सिंह, विक्रम यादव सहित कई जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी