10 साल में भी नहीं बन सका पैक्स गोदाम

बिरनी कपिलो पंचायत के रजमनिया सर्किट टोला गांव में एक सौ मैट्रिक टन क्षमता का पैक्स गोदाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:47 AM (IST)
10 साल में भी नहीं बन सका पैक्स गोदाम
10 साल में भी नहीं बन सका पैक्स गोदाम

बिरनी : कपिलो पंचायत के रजमनिया सर्किट टोला गांव में एक सौ मैट्रिक टन क्षमता का पैक्स गोदाम 10 वर्ष में भी नहीं बन सका है। इससे किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह भवन निर्माण दस वर्ष से अधूरा पड़ा है। इसका निर्माण पूर्ण कराने की दिशा में विभाग के अधिकारी व स्थानीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। अर्धनिर्मित भवन देखरेख के अभाव में जर्जर होते जा रहा है। इसका कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। शिलान्यास के समय किसानों में उम्मीद जगी थी कि यहां के किसान अब पैक्स में अपना अनाज को बेच सकेंगे, लेकिन भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से किसानों का सपना अधूरा रह गया है।

वर्ष 2011 में किसानों की सुविधा के लिए बगोदर विधायक विनोद सिंह ने पैक्स गोदाम भवन निर्माण का शिलान्यास किया था, जो आज भी अधूरा पड़ा है। ग्रामीण आदित्य साव, परमेश्वर साव, जितेंद्र साव, प्रदीप साव आदि ने कहा कि जिला परिषद मद से लाखों की लागत से गोदाम का निर्माण किया जा रहा था। ठेकेदार जिस जमीन पर गोदाम बना रहा था, वह जमीन वन विभाग की है। ठेकेदार ने वन विभाग से बिना एनओसी लिए गोदाम भवन बनाना शुरू कर दिया। इसे लेकर वन विभाग ने कार्य पर रोक लगा दी। अधूरा भवन का निर्माण पूरा कराने की मांग पंचायत के कार्यकारी प्रधान ने आवेदन देकर की है। बीसीओ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि जांच कर अपने विभाग को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी