कालाबाजारी को ले जा रहे पीडीएस के पांच सौ क्विंटल चावल व गेहूं जब्त

गिरिडीह जमुआ प्रखंड में पीडीएस चावल व गेहूं की हो रही कालाबाजारी के खिलाफ खोरीमहुआ ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 12:45 AM (IST)
कालाबाजारी को ले जा रहे पीडीएस के पांच सौ क्विंटल चावल व गेहूं जब्त
कालाबाजारी को ले जा रहे पीडीएस के पांच सौ क्विंटल चावल व गेहूं जब्त

गिरिडीह: जमुआ प्रखंड में पीडीएस चावल व गेहूं की हो रही कालाबाजारी के खिलाफ खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के नीमाडीह नईटांड़ स्थित गोदाम में छापेमारी की। इस क्रम में कालाबाजारी के लिए खपाए जा रहे पीडीएस चावल को ट्रक सहित तथा गोदाम में पड़े पांच सौ बोरा से अधिक चावल एवं ट्रक में लदे 450 बोरा चावल को जब्त किया। इस दौरान लगभग एक हजार बोरा में पांच सौ क्विटल पीडीएस का चावल, गेंहू तथा दो ट्रक को जब्त किया गया। इस अवैध कारोबार के संचालक अजीम अंसारी, एक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त चावल व गेंहू को एसडीएम ने जमुआ एमओ को सुपुर्द कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं गिरफ्तार तीनों लोगों को हीरोडीह थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया। इस क्रम में एसडीएम के अलावा जमुआ एमओ राजकुमार रजक, बीडीओ अशोक कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

छह बाइक पर लदा 36 क्विटल कोयला जब्त

बिरनी : करमा के पास गुरुवार सुबह लगभग सात बजे थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने छह बाइक पर लदा 36 क्विटल अवैध कोयला जब्त किया। कोयला तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस का वाहन देखते ही सभी कोयला तस्कर बाइक समेत कोयला छोड़कर भाग गए। उन्हें पकड़ने का काफी प्रयास किया गया पर इसमें सफलता हाथ नहीं लगी। उन लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कहा कि यह सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा था। जब्त कोयला व बाइक को थाना ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी