ऑक्सीजन को ले किसी ने रोपा तुलसी तो किसी ने लगाया नीम

गिरिडीह ऑक्सीजन की कमी झेलते हुए इस कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को याद करते हु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:11 AM (IST)
ऑक्सीजन को ले किसी ने रोपा तुलसी तो किसी ने लगाया नीम
ऑक्सीजन को ले किसी ने रोपा तुलसी तो किसी ने लगाया नीम

गिरिडीह : ऑक्सीजन की कमी झेलते हुए इस कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को याद करते हुए किसी ने नीम, किसी ने तुलसी, किसी ने एलोवेरा तो किसी ने हरसिगार का पौधा लगाया। साथ ही मौन धारण कर पौधारोपण करते हुए कोरोना से दिवंगतों हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जबकि कोरोना संक्रमण से संक्रमित होकर अस्वस्थ रहे लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के तहत मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने अपने परिवार के संग घरों में दो मिनट का मौन रखा। वहीं इस कोरोना काल में ऑक्सीजन संकट से उत्पन्न हुई परेशानियों को नजदीक से समझते हुए इस समस्या से औरों को भविष्य में न जूझना पड़े, इसे लेकर अपने-अपने घरों की छतों व परिसर में पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बरकरार रखने व मुफ्त व शुद्ध ऑक्सीजन को ले पौधारोपण का कार्य किया। सदस्यों ने कहा कि कोरोना से संक्रमित होकर कई लाग ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए जिदगी की जंग हार गए। भविष्य में दोबारा ऐसा संकट उत्पन्न न हो सके, इसी को ध्यान में रखकर पौधारोपण का कार्य किया गया। इस कोरोना महामारी ने अपनों से अपनों का साथ छीना है जो काफी दुखदायी साबित हुआ।

मधुबन में दी गई श्रद्धांजलि: पीरटांड़ बाजार सेवा समिति व पारसनाथ स्वच्छता समिति मधुबन ने भी दैनिक जागरण एवं उपायुक्त के आह्वान पर आयोजित कोविड से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सर्व धर्म सभा का आयोजन किया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौके पर सुमन सिन्हा, भारत साहू, विद्याभूषण मिश्रा, कैलाश अग्रवाल आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी