ऑटो में तड़पकर मरीज ने तोड़ा दम, हंगामा

पीरटांड़ (गिरिडीह) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में रविवार को एक बार फिर जमक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:20 PM (IST)
ऑटो में तड़पकर मरीज ने तोड़ा दम, हंगामा
ऑटो में तड़पकर मरीज ने तोड़ा दम, हंगामा

पीरटांड़ (गिरिडीह) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीरटांड़ में रविवार को एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा एक मरीज के अस्पताल में तड़पकर मौत हो जाने के बाद हुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा, भाजपा, आजसू सहित स्थानीय सभी लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया। बताया गया कि चिरकी के एक मरीज की स्थिति चिताजनक थी और अस्पताल में कोई कर्मी तक नहीं था। इस कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिख रहे थे। हंगामा व शिकायत के बाद स्थानीय कई नेता वहां पहुंचे थे। उनके शोर शराबे के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी वहां पहुंचे। बीडीओ दिनेश कुमार भी वहां पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि चिरकी निवासी बद्री प्रसाद बीमार थे। रविवार सुबह नौ बजे बद्री प्रसाद के स्वजनों ने अस्पताल लाया, लेकिन पांच घंटा बीत जाने के बाद भी किसी ने मरीज को ऑटो से नीचे तक नहीं उतारा। ऑटो में ही तड़प-तड़पकर उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की बेटी ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से उनके पिता की मौत हुई है। कहा कि शनिवार की शाम में इसी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार को अपने घर में बुलाकर उनका इलाज कराया था और उसकी फीस भी नकद दी थी, लेकिन उनका इलाज ठीक से नहीं किया गया। जब स्थिति और बिगड़ती गई तो रविवार को वे लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में वह और अन्य स्वजन चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी।

आजसू प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा कि पीरटांड़ स्वास्थ्य केंद्र की कार्यशैली सुधर नहीं रही है। इसके खिलाफ अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बताया कि सिविल सर्जन से भी बात की गई है। सोमवार को वह यहां आएंगे। उनसे अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेवार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। मौके पर महावीर मुर्मू, बबलू साव, धीरज कुमार, राकेश कुमार, कर्मवीर पंडा, राधेश्याम मदक, युवराज महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी