जलजमाव से राहगीरों की परेशानी बढ़ी

जमुआ प्रखंड के करिहारी ग्राम के कृष्णा चौक स्थित पीसीसी सड़क में जल जमाव व कीचड़ सालो भर रहता है ।जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है।यह पीसीसी सड़क चार -पांच गांव को जोड़ने वाली सड़क है।वजह यह की स्थानीय लोगो द्वारा घर की पानी की निकासी की सुविधा नही होने के कारण पीसीसी सड़क में ही निकासी करते है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:36 PM (IST)
जलजमाव से राहगीरों की परेशानी बढ़ी
जलजमाव से राहगीरों की परेशानी बढ़ी

हीरोडीह : जमुआ प्रखंड के करिहारी के कृष्णा चौक स्थित पीसीसी सड़क पर जल का जमाव सालों भर रहता है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है। यह चार पांच गांवों को आपस जोड़नेवाली सड़क है। स्थानीय लोग निकासी की सुविधा नहीं रहने के कारण पीसीसी सड़क पर ही पानी की निकासी करते हैं। यहां मेन रोड के बगल में नाली भी है, पर उसके जाम होने से गली में करीब 30 फीट तक गंदे पानी का जमाव हो जाता है। बरसात शुरू होते ही लगभग दो माह से गली में गंदे जलजमाव से ग्रामीण परेशान हैं। उन्हें गंदे पानी के बदबू व प्रदूषित हवाओं से बीमारियों का खतरा महसूस हो रहा है। इसके बावजूद भी नाली की सफाई का काम नहीं हो पा रह है। राजन सिन्हा, दिनेश यादव, विनय यादव व राजकुमार राम ने बताया कि इस सड़क में हमेशा गंदा पानी व कीचड़ जमा रहता है। बरसात में जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार जलजमाव हो जाने के बाद ग्रामीण मिल जुलकर इसे साफ करते हैं फिर भी सम्बंधित विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।

chat bot
आपका साथी