पारा शिक्षकों ने लिया आंदोलन करने का निर्णय

गिरिडीह एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को झंडा मैदान में हुई जिसम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:28 PM (IST)
पारा शिक्षकों ने लिया आंदोलन करने का निर्णय
पारा शिक्षकों ने लिया आंदोलन करने का निर्णय

गिरिडीह : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को झंडा मैदान में हुई, जिसमें पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों पर चर्चा करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि झारखंड सरकार यदि 15 अगस्त तक सभी पारा शिक्षकों को स्थायी एवं वेतनमान नियमावली लागू नहीं करती है तो 16 अगस्त से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि संकुल कमेटियों को सक्रिय करने की जरूरत है। बैठक के पूर्व मांगों को लेकर पारा शिक्षक विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिले। विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप सभी के लिए नियमावली बनाई जा रही है। तीन कैटेगरी में वेतनमान दिया जाएगा। सभी पारा शिक्षकों को समायोजन किया जाएगा। बैठक में पशुपति पांडेय, लखन लाल वर्मा, रियाजुल अंसारी, नीरज कुमार, ब्रजेश गुप्ता, सुबल कुमार मंडल, गौतम कुमार मंडल, वीणा कुमारी, वासुदेव साव, लीलो दास आदि उपस्थित थे। पीरटांड़: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पीरटांड़ प्रखंड कमेटी की बैठक बीआरसी परिसर में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्तर से आंदोलन की जो रूपरेखा तैयार होगी उसमें सभी लोग तैयार रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का घेराव किया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना काल में पीरटांड़ में दो पारा शिक्षकों की मौत हुई है। एक नंदलाल रविदास व दूसरे हंस बेसरा। इन दोनों परिवार के आश्रितों को सहायता राशि देने को प्रति पारा शिक्षक दो सौ रुपये अपने-अपने सीआरपी के पास जमा करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मनोज मिर्धा, नंदकिशोर सिंह, दिनेश बरनवाल, रविलाल किस्कू, लखनलाल दास, महेश्वर मुर्मू, लक्ष्मण कुमार सिंह, सीताराम कोल्ह, बख्तियार हुसैन, तेरेशा टोप्नो, परवेज आलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी