पैक्स प्रबंधन व अध्यक्ष को प्रशिक्षण

डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल पैक्स प्रबंधन व अध्यक्ष को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:33 PM (IST)
पैक्स प्रबंधन व अध्यक्ष को प्रशिक्षण
पैक्स प्रबंधन व अध्यक्ष को प्रशिक्षण

डुमरी : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल पैक्स प्रबंधन व अध्यक्ष को प्रशिक्षण देने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर की जबकि संचालन बीसीओ राजीव रंजन ने किया। मौके पर डीसीओ मनोज कुमार, अंकेक्षण पदाधिकारी सुनील कुमार, नाबार्ड के डीडीएम, ईफ्को के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय पदाधिकारी मनीष कुमार, डुमरी के बीसीओ रवींद्र उरांव, डुमरी के पैक्स अध्यक्ष देवरत्न पांडेय, जामतारा के पैक्स अध्यक्ष ईश्वर विश्वकर्मा, टेंगराखुर्द के पैक्स प्रबंधक बसंत कुमार, लक्ष्मणटुंडा के पैक्स प्रबंधक शंकर कुमार, पालगंज के पैक्स प्रबंधक नौनित उपाध्याय, खुखरा के पैक्स प्रबंधक राहुल देव पाठक, देवीलाल आनंद, अमित मिश्र व रामचंद्र महतो आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी