3813 कोरोना संक्रमितों में 3619 हो चुके स्वस्थ

गिरिडीह कोरोना संक्रमण का फैलाव रोज दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण के खतरे से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:44 PM (IST)
3813 कोरोना संक्रमितों में 3619 हो चुके स्वस्थ
3813 कोरोना संक्रमितों में 3619 हो चुके स्वस्थ

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण का फैलाव रोज दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण के खतरे से लोग काफी सहमे हुए हैं। पिछले वर्ष 2020 से लेकर अब तक जिले के तीन हजार आठ सौ तेरह लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से बीस लोगों की मौत इसके प्रकोप से हो चुकी है। पिछले साल कोरोना संक्रमण से 14 लोगों ने दम तोड़ा था। वहीं अब तक के कुल संक्रमितों में से 3619 लोग कोरोना को मात देते हुए जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं एक अप्रैल 2021 से लेकर अब तक 401 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 206 लोगों ने सरकारी व होम आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना को मात दिया है। वहीं एक अप्रैल 2021 से लेकर अब तक छह लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। अब तक जिले में 9502 हेल्थ वर्कर्स व 10839 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 45 साल से उपर के 1,35,173 लोग कोरोनारोधी वैक्सीन के पहले डोज का लाभ ले चुक हैं। वहीं 7,370 हेल्थ वर्कर्स, 7,063 फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 45 साल से उपर के 6155 लोग कोरोनारोधी वैक्सीन के दूसरे डोज का लाभ ले चुके हैं।

- सदर में स्थापित है नियंत्रण कक्ष : कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के साथ-साथ जागरूक करने को लेकर प्रचार प्रसार के लिए सदर अस्पताल में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता व शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष के नंबर 06532-250842 एवं 06532-356918 पर संपर्क किया जा सकता है।

- 123 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं उपलब्ध : कोरोना से संक्रमित होकर गंभीर होनेवाले मरीजों के लिए जिले में 123 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा फिलहाल उपलब्ध है। इनमें जिले के 21 निजी अस्पतालों में 77 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, जिनमें से ऑक्यूपाइड बेड 17 व ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 60 है। वहीं आठ सरकारी कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 46 उपलब्ध है जिनमें ऑक्यूपाइड बेड पांच व अन्य 41 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड हैं।

chat bot
आपका साथी