प्रशासन के साथ हाथ बंटाकर चलना ही हमारा लक्ष्य

गिरिडीह प्रशासन के साथ हाथ बंटाकर चलना ही हमारा लक्ष्य है। ये बातें माले नेता राजेश सिन्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:33 PM (IST)
प्रशासन के साथ हाथ बंटाकर चलना ही हमारा लक्ष्य
प्रशासन के साथ हाथ बंटाकर चलना ही हमारा लक्ष्य

गिरिडीह : प्रशासन के साथ हाथ बंटाकर चलना ही हमारा लक्ष्य है। ये बातें माले नेता राजेश सिन्हा ने बैंड बाजा एसोसिएशन की बैठक में कही। कहा कि प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात की गई है। प्रशासन शादी का जो समय दे रहा है उसी में कोविड के नियमों का पालन करते हुए बैंड बाजा या म्यूजिकल टीम सब कुछ करेगी। इसमें प्रशासन की बात को वे लोग समझें और खुद को व समाज को बचाएं। कहा कि पिछले साल भी कोरोना में उनका रोजगार डूब गया था और इस बार भी इसी में डूब रहा है। रोज कमाने खानेवालों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार कुछ विशेष ध्यान दे। मध्यमवर्गीय लोग भी इसमें परेशान हैं इस पर भी पहल करे सरकार। माले की और निशांत भास्कर के अलावे एसोसिएशन के मो. आजाद, राजू दास, शाहिद मास्टर, शहुद, बेलाल, मकसूद आलम, बालचंद दास, गुड्डू, रुस्तम, आबिद, नासिर आदि बैठक में शामिल थे। बैठक की अगुवाई चांद सरफराज ने की।

chat bot
आपका साथी