भरकट्टा में एक की मौत, लोगों में दहशत

बिरनी भरकट्टा के एक व्यक्ति की मौत रविवार को हो गई। यह खबर पूरे इलाके में आग की तर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:27 PM (IST)
भरकट्टा में एक की मौत, लोगों में दहशत
भरकट्टा में एक की मौत, लोगों में दहशत

बिरनी : भरकट्टा के एक व्यक्ति की मौत रविवार को हो गई। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इससे लोगों में दहशत है। ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबकने लगे। भरकट्टा का 59 वर्षीय व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व रिश्तेदारी को हजारीबाग गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद भरकट्टा बाजार के एक निजी चिकित्सक से उसका इलाज कराया गया। कोई सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल गिरिडीह में कोविड-19 की जांच कराई गई, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल पाई है। शनिवार रात अचानक उसकी हालत गंभीर हो गई। सांस लेने में परेशानी होने पर उपचार के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया। स्वजन उसे रांची ले जा रहे थे कि बगोदर जाते-जाते उसकी हालत और भी गंभीर हो गई। आनन-फानन में बगोदर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, लेकिन वहां के भी चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। मामले की जानकारी मृतक के स्वजनों ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को दी। विधायक की पहल पर उसे गिरिडीह ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक उसकी मौत हो गई। उसका शव गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रक्रिया पूर्ण करने का बाद शव को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एंबुलेंस से भरकट्टा श्मशान घाट पहुंचा दिया गया। स्वजनों ने बताया कि चिकित्सकों के कथनानुसार उसकी मौत कोविड से ही हुई है। बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने मामले की पुष्टि नहीं की। कहा कि मृतक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो उनके सभी स्वजनों का स्वाब लेकर उसकी जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर मृतक के स्वजनों समेत 38 लोगों की जांच के लिए स्वाब लिया गया है। पता किया जा रहा है कि उसका इलाज भरकट्टा में किस निजी चिकित्सक से कराया गया था।

chat bot
आपका साथी