बच्चों का नामांकन के लिए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

गिरिडीह बच्चों का नामांकन एवं डिजिटल माध्यम (झारखंड डिजी स्कूल एप्प एवं लर्निटिक एप्प) से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:27 PM (IST)
बच्चों का नामांकन के लिए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
बच्चों का नामांकन के लिए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

गिरिडीह : बच्चों का नामांकन एवं डिजिटल माध्यम (झारखंड डिजी स्कूल एप्प एवं लर्निटिक एप्प) से पठन-पाठन सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को प्रखंड आवंटित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर डीईओ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पा कुजूर तथा डीएसई सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरविद कुमार ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा को गिरिडीह व गावां, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा को देवरी व जमुआ, रोहित कमल को बिरनी व बगोदर, कुमार राज को धनवार, डुमरी व पीरटांड़, रश्मि एक्का को सरिया व बेंगाबाद तथा जिला जेंडर समन्वयक रानू बोस को तिसरी व गांडेय आवंटित किया गया है। सभी को अपने-अपने आवंटित प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, वार्डेन और शिक्षकों से प्रतिदिन संपर्क कर दैनिक उपलब्धि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, कहा गया है कि यदि कोई बीआरपी व सीआरपी बीमार है तो इसकी लिखित सूचना ऑनलाइन माध्यम से जिला व प्रखंड कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी