निजी अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जागरण संवाददाता गिरिडीह डीसी ने कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में आम मरीजों का इलाज ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:13 PM (IST)
निजी अस्पतालों में गंभीर मरीजों के
 लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
निजी अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : डीसी ने कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में आम मरीजों का इलाज हो, इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। डीडीसी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार को इसमें शामिल किया गया है। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला सहकारिता पदाधिकारी को टास्क फोर्स का अधिकारी बनाया गया है। इनके अधीन 15 चिकित्सक और शिक्षकों को लगाया गया है। प्रतिदिन ये अधिकारी गंभीर किस्म के मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के साथ संबंधित नर्सिंग होम की जानकारी लेंगे। इसके लिए सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मरीजों से संबंधित लोग कॉल कर लाभ प्राप्त करेंगे। कॉल करनेवाले नंबर के आधार पर मरीजों की सेवा शुरु हो पाएगी। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों का अवकाश रद कर दिया गया है। प्रतिदिन आठ बजे रात्रि तक की रिपोर्ट वे लोग देंगे।

-ऑक्सीजन की जिम्मेवारी डीआरडीए निदेशक को : कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार इसके नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। वहीं परिक्ष्यमान उप समाहर्ता सुदीप्त राज और खेल अधिकारी पंकज कुमार को सहयोगी अधिकारी बनाया गया है। ये कोविड सेंटर में ऑक्सीजन की उपलब्धता को देखेंगे।

chat bot
आपका साथी