हिरासत से फरार कोयला चोरी के आरोपितों को पकड़ नहीं पाई पुलिस

निमियाघाट डुमरी थाना से पुलिस की हिरासत से फरार कोयला चोरों को अब तक गिरफ्तार नहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:06 AM (IST)
हिरासत से फरार कोयला चोरी के आरोपितों को पकड़ नहीं पाई पुलिस
हिरासत से फरार कोयला चोरी के आरोपितों को पकड़ नहीं पाई पुलिस

निमियाघाट : डुमरी थाना से पुलिस की हिरासत से फरार कोयला चोरों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। हिरासत से फरार कोयला चोरी के दो आरोपितों को डुमरी थाना पुलिस एक सप्ताह बाद भी पकड़ नहीं पाई है। 11 अक्टूबर को डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा के नेतृत्व में पुलिस ने पिपराडीह के समीप कोयला लदी छह बाइक सहित बाइक चालक सह कोयला चोरी के आरोपित पारगो निवासी महादेव मरांडी, धनीलाल हांसदा, चंदनकुरवा निवासी महावीर बेसरा, राजेंद्र मरांडी, लालदेव बेसरा, नावाडीह थाना क्षेत्र के बेलागढ़ा निवासी महादेव हेम्ब्रम को पकड़ा था। जब्त बाइक व 61 बोरी कोयला सहित पकड़े गए आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेते हुए डुमरी थाना हाजत में डाल दिया था। बताया जाता है कि 12 अक्टूबर को जेल भेजने के पूर्व राजेंद्र और लालदेव के स्वजन उनसे मिलने थाना पहुंचे थे। इस दौरान नियमों को ताख पर रख पुलिस ने राजेंद्र और लालदेव को हाजत से निकालकर स्वजनों से बात करने की छूट दे दी। इसी दौरान दोनों ने पुलिस को चकमा देकर थाना से फरार हो गए थे। फरार होने के बाद पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी है। कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल रही है। इधर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। जल्द ही दोनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी