एनएसपीएम संगठन के सरगना को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती

गिरिडीह/बगोदर बगोदर क्षेत्र में आए दिन घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:41 PM (IST)
एनएसपीएम संगठन के सरगना को पकड़ना पुलिस के लिए  चुनौती
एनएसपीएम संगठन के सरगना को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती

गिरिडीह/बगोदर : बगोदर क्षेत्र में आए दिन घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला गिरोह न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा के सरगना उमेश दास उर्फ उमेश गिरि को दबोचना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस घटना का खुलासा करने में भले ही सफल हो जा रही है और इस गिरोह के दो -चार सक्रिय सदस्य दबोचे भी गए हैं, लेकिन सरगना तक पहुंचने व उसे दबोचने में पुलिस नाकाम हो रही है। नतीजा क्षेत्र में अक्सर इस गिरोह की ओर से वारदात को अंजाम देकर पुलिस को परेशान करने का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में 23 नवंबर की शाम को गैंडा संतरूपी के जमीन कारोबारी शमशेर आलम को एनएसपीएम गिरोह के सदस्यों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। पांच दिनों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस को अगवा कारोबारी को बरामद करने में सफलता मिली, लेकिन गिरोह का सरगना हाथ नहीं आ सका है। पुलिस इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचने में सफल भी रही है। इस एनएसपीएम संगठन के सरगना व सदस्यों की ओर से क्षेत्र में डरा धमका कर दशहत फैलाना व लेवी वसूलना उनका कार्य बन गया है। संगठन ने अक्टूबर 2018 में अटका में फायरिग की घटना को अंजाम दिया था। इसमें तत्कालीन थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए गिरोह के हार्डकोर खगेन्द्र मंडल समेत दो को अटका बिहारो से एक देसी कार्बाइन, एक देसी पिस्तौल, चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। 15 जनवरी 2019 को इसी संगठन के लोग बगोदर थाना अंतर्गत गोंडा स्थित संतरूपी जंगल में गैस पाइप लाइन निर्माण का कार्य कर रही गेल कंपनी से लेवी की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही तत्कालीन थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। इस क्रम में पुलिस ने खदेड़ कर एक आरोपित को दबोचा था। 30 अप्रैल 2020 को लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे इसी गिरोह के चार अपराधियों को तत्कालीन थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों के पास से 7.62 एमएम का एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देसी कट्टा, एक खाली मैगजीन, लूट की एक पिकअप वैन, लूट का मोबाइल एवं बाइक को बरामद किया था। बीते 23 नवंबर को जीटी गैंडा संतरूपी से जमीन कारोबारी शमशेर आलम को अपराधियों ने सरेआम बंदूक के बल पर अगवा कर लिया था। ऐसे में इस आपराधिक संगठन न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा के सरगना उमेश गिरि को दबोचना पुलिस के लिए फिलहाल चुनौती बन गई है।

chat bot
आपका साथी