न चेहरे पर मास्क न शारीरिक दूरियों का पालन

बिरनी (गिरिडीह) कोरोना संक्रमण को ले अब भी लोग गंभीर नहीं हैं। यही कारण है कि लोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:25 PM (IST)
न चेहरे पर मास्क न शारीरिक दूरियों का पालन
न चेहरे पर मास्क न शारीरिक दूरियों का पालन

बिरनी (गिरिडीह): कोरोना संक्रमण को ले अब भी लोग गंभीर नहीं हैं। यही कारण है कि लोग इससे बचाव के लिए न तो चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी बनाकर रख रहे हैं। यही हालत सार्वजनिक स्थानों से लेकर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, बैंकों, थाना, अस्पताल व डाकघरों की है। अब लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। इधर देश में प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। हाट बाजारों में दुकानदार और ग्राहक मास्क नहीं लगाते हैं न तो शारीरिक दूरियां का ख्याल रखते हैं। मास्क लगाते भी हैं तो नाक व मुंह को ढंकने के बजाए उसे गले में लटकाए रहते हैं। इससे बचाव के लिए सरकार के जारी गाइडलाइन का भी पालन कड़ाई से नहीं हो रहा है। कहीं प्रशासन कड़ाई से अनुपालन कराने में तैनात होता है तो तमाम दल के लोग तुरंत नियम कानून की बात कहकर एवं तरह-तरह की बातें बनाकर कानून को तोड़वा देते हैं। कहते हैं कि यहां कोरोना है। बंगाल में चुनाव चल रहा है। वहां पर लाखों की भीड़ होती है। वहां पर कोई भी मास्क लगाकर व शारीरिक दूरियां बनाकर नहीं जा रहा है। वहां सरकार का कौन सा नियम लागू है। यही हालत सब्जी बाजारों में भी है। बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि नियम का पालन कराने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ढील नहीं दी जा रही है। प्रतिदिन सड़क पर चलनवाले लोगों की जांच की जा रही है। बिना मास्क लगाए लोग घर से बाहर निकलते हैं तो वैसे लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ उन्हें कड़ी हिदायत भी दी जाती है।

chat bot
आपका साथी