गांडेय में शुरू हो रहा नैपकिन उत्पादन प्लांट

गांडेय (गिरिडीह) नैपकिन के नाम से झिझक महसूस करनेवाली महिलाएं अब खुद नैपकिन बनाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 08:37 PM (IST)
गांडेय में शुरू हो रहा नैपकिन उत्पादन प्लांट
गांडेय में शुरू हो रहा नैपकिन उत्पादन प्लांट

गांडेय (गिरिडीह) : नैपकिन के नाम से झिझक महसूस करनेवाली महिलाएं अब खुद नैपकिन बनाएंगी। उनकी नैपकिन जिलेभर के बाजारों में सरकारी दर पर उपलब्ध होंगी। इससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा। विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) मद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गांडेय प्रखंड मुख्यालय के समीप सैनिटरी नैपकिन उत्पादन प्लांट लगाया गया है। जेएसएलपीएस के गांडेय पंचायत की सखी मंडल की 15 महिलाओं को यहां रोजगार मिलेगा। इससे महिलाएं हुनरमंद के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगी। बता दें कि जेएसएलपीएस की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय के एक बंद भवन की मरम्मत कराकर नैपकिन उत्पादन प्लांट लगाया गया है। यहां सखी मंडल की महिलाएं नैपकिन बनाएंगी। दिल्ली से मशीन व नैपकिन के लिए सामग्री लाई गई है। दिल्ली से आए टेक्नीशियन आशीष कुमार ने मशीनों को इंस्टॉल किया। उनमें एयर कंप्रेशर मशीन, स्टरालाइजर, बेंच मशीन, कटसे समेत अन्य मशीन शामिल हैं। इसके साथ ही महिलाओं को एक सप्ताह तक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बुधवार को महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। गुरुवार को डीसी, विधायक समेत अन्य गणमान्य लोगों की ओर से उद्घाटन होने के बाद इसमें नैपकिन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध होगा नैपकिन : टेक्नीशियन आशीष कुमार ने बताया कि सखी मंडल की ओर से बनाई गई नैपकिन कम लागत की होगी। मजदूरी, बिजली खपत एवं कच्चा सामग्री मिलाकर एक नैपकिन पैड की कीमत एक रुपये बीस पैसे होगी जबकि बाजार में मिलनेवाले एक नैपकिन पेड की कीमत पांच रुपये से अधिक की होती है। इससे लोगों को कम कीमत में नैपकिन उपलब्ध होगा।

प्लास मार्ट में उपलब्ध होगा नैपकिन : जेएसएलपीएस के बीपीएम धीरेंद्र मोहन योध्धेय ने बताया कि वर्तमान में गिरिडीह जिले में केवल गांडेय प्रखंड में ही नैपकिन उत्पादन प्लांट लगाया जा रहा है। यहां बननेवाले नैपकिन सस्ते एवं अच्छी गुणवत्ता युक्त होंगे। नैपकिन सरकारी दर पर स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय समेत अन्य संस्थानों में मुहैया कराया जाएगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से जिले में बने प्लास मार्ट में भी विक्रय के लिए यह उपलब्ध होगा। अधिक उत्पादन होने पर दूसरे जिलों में भी इसकी आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी