ट्रांसफार्मर जलने से अंधकार में जी रहे नैकाडीह के ग्रामीण

राजधनवारधनवार प्रखंड के नैकाडीह गांव में विगत दो माह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण इ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:17 PM (IST)
ट्रांसफार्मर जलने से अंधकार में जी रहे नैकाडीह के ग्रामीण
ट्रांसफार्मर जलने से अंधकार में जी रहे नैकाडीह के ग्रामीण

राजधनवार,धनवार प्रखंड के नैकाडीह गांव में विगत दो माह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण इस गांव में निवास कर रहे लगभग 1500 सौ की आबादी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बाबत ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर जल जाने की जानकारी पूर्व में दी गई थी तथा विभाग के कनीय अभियंता वहां जाकर जांच भी कर चुके हैं परन्तु विद्युत विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नही किया जा सका है। यहां के विद्युत उपभोक्ताओं ने सहायक विद्युत अभियंता धनवार को लिखित आवेदन देकर ट्रांसफार्मर के जलने के कारण हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की है। दिए आवेदन में राजकुमार पंडित, लालन राय, सकलदेव यादव, वेदु महतो, सुखदेव राय, संगीता देवी, सिकंदर यादव आदि विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि 25- 25 के वी ए का दो ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जो खराब हो गया है वहीं जे बी भी एन एल कम्पनी के द्वारा एक ट्रांसफॉर्मर लगाया गया जो शुरू में ही खराब था इस बाबत कई बार कम्पनी के ठेकेदार को सूचित किया गया परन्तु उनके द्वारा कोई पहल नही पाप 0गया।कहा कि विद्युत नही रहने के कारण हमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी