रेल सुविधाओं के लिए मंत्री व बोर्ड पर सांसद बनाएंगे दबाव

गिरिडीह आपके सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला चैंबर आफ कामर्स के तत्वाधान में बुध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:58 PM (IST)
रेल सुविधाओं के लिए मंत्री व बोर्ड पर सांसद बनाएंगे दबाव
रेल सुविधाओं के लिए मंत्री व बोर्ड पर सांसद बनाएंगे दबाव

गिरिडीह : आपके सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला चैंबर आफ कामर्स के तत्वाधान में बुधवार को चैंबर के सदस्यों व गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के बीच बुधवार को बैठक एक होटल में हुई। सांसद ने चैंबर के सदस्यों से समस्याओं को जानने के बाद ऐलान किया कि गिरिडीह में रेल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इसके लिए वह रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पर दबाव बनाएंगे।

चैंबर ने बताया कि गिरिडीह जिला मूल रूप से पारसनाथ मधुबन तीर्थ क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां देश विदेश से जैन यात्री व अन्य लोग पहुंचते हैं। रेल सुविधा के अभाव में यात्रियों को तीर्थ स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांच मुद्दों के निष्पादन को लेकर सांसद से वार्ता हुई। बताया गया कि कोलकाता से पटना गिरिडीह होते हुए गिरिडीह कोडरमा न्यू ट्रेन का परिचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए। पारसनाथ से मधुबन होते हुए गिरिडीह के लिए नई रेलवे लाइन का शिलान्यास 2018 में किया जा चुका है। सर्वे भी हो चुका है लेकिन, डीपीआरओ में स्वीकृति के लिए पड़ा हुआ है। इसे जल्द से जल्द डीपीआरओ से स्वीकृति दिलाने की मांग की गई। इसके अलावे मांग की कि वर्ष 2018 में झाझा से बटिया गिरिडीह के लिए रेलवे लाइन का शिलान्यास तत्कालीन रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने किया किया था। साथ ही 500 रुपए करोड़ का बजट भी पेश किया गया था। आज तक इस कार्यो की प्रगति को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। सांसद से मांग की कि पटना कोलकाता के लिए दो कोच किसी भी ट्रेन में जोड़कर परिचालन शुरू किया जाए ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो। इसके अलावे डाढ़ीडीह सीसीएल ओवर ब्रिज के पास अंग्रेज समय का ओवरब्रिज बना हुआ है। जहां हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। सांसद से अपील की गई कि रेलवे बोर्ड से यहां डबल लाइन ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि जाम की समस्या से मुक्ति मिले। मौके पर चैंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला,प्रदीप अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल, अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, प्रवीण बागेड़िया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी