सांसद ने किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

बेंगाबाद (गिरिडीह) कोडरमा की सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:40 PM (IST)
सांसद ने किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
सांसद ने किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

बेंगाबाद (गिरिडीह) : कोडरमा की सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगभग 80 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सबसे पहले बेंगाबाद पंचायत अंतर्गत बेसिक स्कूल से रातडीह तक पीसीसी पथ और भलकुदर पंचायत के बांसजोर में आरसीसी पुलिया व पहुंच पथ की आधारशिला रखी। पीसीसी का निर्माण विशेष केंद्रीय सहायता योजना एवं पुलिया का निर्माण जिला योजना अनाबद्ध मद से कराया जाएगा। अंत में केंद्रीय सहायता निधि से लगभग 23 लाख रुपये की लागत से जुड़पनिया में निर्मित पुल का उद्घाटन किया। इसका भी निर्माण केंद्रीय सहायता निधि से कराया गया है। शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर सांसद ने कहा कि उक्त पुल एवं सड़क के नहीं बनने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। निवर्तमान प्रमुख एवं अन्य कार्यकर्ताओं के इन समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराने के बाद मैंने पहल करते हुए उक्त योजनाओं की स्वीकृति दिलाई। एक पुल का निर्माण कार्य तो पूर्ण हो चुका है। उक्त दो योजनाओं को भी ठेकेदार समय सीमा के अंदर पूरा कराए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। हमारी सरकार का एक मात्र लक्ष्य आम लोगों तक विकास पहुंचाना है। प्रधानमंत्री बिना जात पात किए योजनाओं को हर एक व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं। योजना के लाभ से कोई अछूता नहीं है। विधायक केदार हाजरा, निवर्तमान प्रमुख सह भाजपा के जिला मंत्री रामप्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष महादेव दूबे आदि ने संबोधित किया। मौके पर डॉ. राजेश पोद्दार, अर्जुन प्रसाद वर्मा, पूनम प्रकाश, संजू देवी, रामरतन राम, जयप्रकाश मंडल, हेमराज साव, रंजीत मरांडी, महेंद्र वर्मा, सुधीर राणा, सुरेंद्रलाल, मीतनारायण वर्मा, बैद्यनाथ यादव आदि शामिल थे। मंच संचालन शिवपूजन राम ने किया।

chat bot
आपका साथी