अकदोनीकला दलित टोला मेंअधिकांश चापाकल खराब

बनियांडीह सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनीकला दलित टोला में अधिकांश चापाकल खराब रहने से पेयजल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:34 PM (IST)
अकदोनीकला दलित टोला मेंअधिकांश चापाकल खराब
अकदोनीकला दलित टोला मेंअधिकांश चापाकल खराब

बनियांडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनीकला दलित टोला में अधिकांश चापाकल खराब रहने से पेयजल संकट गहरा गया है। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से ग्रामीणों को गर्मी में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करवाने की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की है। इस टोला की आबादी लगभग एक हजार है। दो बार मुखिया का चुनाव हुआ, लेकिन आज तक पंचायत से यहां पेयजल के नाम कोई कार्य नहीं हुआ है। निवर्तमान मुखिया भी पांच सालों में इस बस्ती में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं कर पाए। इससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। पंचायत के कई वार्डो में पेयजल संकट को देखते हुए डीप बोरिग करवाकर मिनी जलमीनार लगाया गया, लेकिन इस टोला में एक भी न ही जलमीनार लगाया गया और न ही खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराई गई। मोती दास, बाजो दास, बंधन दास, अर्जुन दास, कैला दास, कमल दास, राजू दास, मदन दास, कोका दास आदि ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल खराब रहने से ग्रामीण समीप के नदी का पानी पीने को विवश हैं। अधिकांश कुएं का पानी भी काफी नीचे चला गया है। निवर्तमान मुखिया ने ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। आगामी चुनाव में इसका जवाब यहां की जनता देगी।

chat bot
आपका साथी