मॉर्निंग वाक करनेवाले भी मास्क से कर रहे परहेज

गिरिडीह इतना अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:18 PM (IST)
मॉर्निंग वाक करनेवाले भी मास्क से कर रहे परहेज
मॉर्निंग वाक करनेवाले भी मास्क से कर रहे परहेज

गिरिडीह : इतना अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सरकार कोरोना की चेन को तोड़ने के लिहाज से कई तरह के उपाय कर रही है और लोगों से इसमें सहयोग की अपील भी कर रही है, पर लोग सरकार की किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही, मास्क लगाने से भी परहेज कर रहे हैं। इसकी एक बानगी शहर के बीचोंबीच स्थित झंडा मैदान और इसके बगल में स्थित सर्कस मैदान में देखने को मिली। वहां सुबह सैर करने यानि अपने स्वास्थ्य को तंदरूस्त करने को लेकर काफी संख्या में विशेषकर युवा वर्ग के लोग जुटते हैं पर अपने चेहरे पर मास्क लगाना वे अपनी तौहीन समझते हैं। वे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर पांच से लेकर दस चक्कर तक लगाते हैं पर उस वक्त उनके चेहरे पर कहीं मास्क नजर नहीं आता है। इतना ही नहीं चक्कर लगाने के अलावा अधिकतर लोग योगा एवं कसरत आदि भी वहां करते देखे जाते हैं। इस बारे में कुछ लोगों का कहना है कि जिस वक्त वे योगा एवं प्राणायाम आदि करते हैं उस वक्त उनकी इम्युनिटी काफी मजबूत रहती है तो ऐसे में कोरोना या कोई अन्य बीमारी उन्हें छू भी नहीं सकती है।

chat bot
आपका साथी