खाद्यान्न गबन मामले की एमओ ने की जांच

गांडेय (गिरिडीह) प्रखंड के बरमसिया टू गांव में खाद्यान्न गबन मामले की जांच को लेकर एमओ दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:07 PM (IST)
खाद्यान्न गबन मामले की एमओ ने की जांच
खाद्यान्न गबन मामले की एमओ ने की जांच

गांडेय (गिरिडीह) : प्रखंड के बरमसिया टू गांव में खाद्यान्न गबन मामले की जांच को लेकर एमओ दिनेश मिस्त्री मंगलवार को रानीटांड़ स्थित डीलर जीतलाल मरांडी की पीडीएस दुकान पहुंचे। जांच के क्रम में पीडीएस गोदाम में खाद्यान्न रखा हुआ मिला। एमओ ने ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में दिसंबर व जनवरी में राशन नहीं वितरण करने पर डीलर को कड़ी फटकार लगाई। इस पर डीलर ने कहा कि ई-पॉश मशीन के खराब होने के कारण राशन नहीं वितरण हो पाया था। साथ ही वंदना पर्व होने के कारण वितरण में विलंब हुआ। एमओ ने अविलंब मैनुअल रजिस्टर पर अंकित कर सभी को राशन वितरण करने का निर्देश दिया। साथ ही कुछ कार्डधारियों को बुलाकर अपने सामने राशन वितरण कराया।

बता दें कि बरमसिया टू गांव के कोयरीटोला व आदिवासी टोला में दो माह से राशन नहीं वितरण होने की शिकायत मिली थी। इसे लेकर दैनिक जागरण टीम ने गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की। जागरण पड़ताल में कार्डधारियों के राशन वितरण में भारी गड़बड़ी मिली। कार्डधारियों की समस्या को मंगलवार के अंक में महकमे के घुन ने किया गरीबों का पेट खाली शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया। जागरण में छपी खबर को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। मंगलवार सुबह ही एमओ ने पीडीएस दुकान पहुंचकर मामले की जांच की। साथ ही, लाभुकों के बीच राशन का वितरण कराया। उन्होंने डीलर को सख्त हिदायत दी कि दुबारा राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्डधारियों को जागरूक होने की जरूरत : एमओ ने कहा कि कार्डधारियों को जागरूक होने की जरूरत है। सभी कार्डधारी प्रत्येक माह खाद्यान्न का उठाव करें। यदि डीलर राशन न दे, कम दे या राशन वितरण में आनाकानी करे तो अविलंब उनके पास शिकायत करें। गरीबों का अनाज गबन करने वाले डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एमओ ने ग्रामीणों को अपना दूरभाष नंबर देकर कोई भी समस्या होने पर सूचना देने की बात कही। ----------------------

ज्ञान ज्योति

chat bot
आपका साथी