कोचिग सेंटरों को खुलवाने की पहल करें विधायक

गिरिडीह एप्टा के अध्यक्ष व करियर कैंपस के निदेशक राजेश सिन्हा व सचिव नागेंद्र सिंह आदि क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 12:26 AM (IST)
कोचिग सेंटरों को खुलवाने की पहल करें विधायक
कोचिग सेंटरों को खुलवाने की पहल करें विधायक

गिरिडीह: एप्टा के अध्यक्ष व करियर कैंपस के निदेशक राजेश सिन्हा व सचिव नागेंद्र सिंह आदि कई प्रतिनिधि गुरुवार को विधायक सुदिव्य कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। विधायक के कहीं बाहर चले जाने के कारण उनकी मुलाकात उनसे नहीं हो सकी। उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि सभी स्टुडेंट समझदार हैं। वैक्सीन भी सब लेने लगे हैं। ऐसे में सरकार को पहले ही स्टेप में कोचिग का खोलना चाहिए था। मौके पर मनोज यादव, मिटू कुमार, सदर दूबे, चक्रम कुमार, सचिव सूरज नयन, मो. आफताब, शंकर कुमार, राकेश सिंह, अजय मंडल, धीरज कुमार, सुबोध कुमार, प्रणव मिश्रा आदि मौजूद थे।

मोहल्ला क्लास के संचालन से बच्चों में उत्साह

झारखंडधाम : जमुआ प्रखंड के रेंबा, बदडीहा, तारा, पांडेयडीह, खानडीह आदि संकुल में विगत एक वर्ष से लाकडाउन होने के कारण बच्चे पढ़ाई से प्रभावित हो रहे हैं। वहीं वर्तमान समय में बच्चों की शिक्षा को सुचारू रूप देने के लिए आनलाइन कक्षा की व्यवस्था तथा आनलाइन पढ़ाई संचालित करने का निर्देश सरकार ने दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 30 प्रतिशत बच्चों या उनके अभिभावकों के पास एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध हैं। बाकी बच्चे पढ़ाई से वंचित रह रहे थे। वर्तमान में इस क्षेत्र के मुहल्ले में क्लास संचालित की जा रही है जिसमें कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक मुहल्लों में पहुंचकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस तरह की पढ़ाई से अभिभावकों एवं बच्चों में उत्साह है तथा गुरुकुल के रूप में रुचि भी बढ़ी है। सत्र 2021-22 में इस क्षेत्र में सभी बच्चों को ससमय पढ़ाई के लिए पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध भी कराई जा चुकी हैं। अध्ययनरत छात्रों के घर जाकर शिक्षक मध्याह्न भोजन का चावल भी वितरण कर रहे हैं। इस प्रक्रिया से कोरोना काल में निराशा अब आशा में परिणत होती जा रही है। इधर नईटांड़, नेढासीमर, बदडीहा, सलैया, कसियोटोल, परसन, तारा, धुरगड़गी आदि गांवों में ऐसी व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी