मिर्जागंज बाजार में जमुआ सीओ के साथ बदसलूकी

जमुआ मिर्जागंज बाजार में मंगलवार को अंचल अधिकारी द्वारिका बैठा के साथ कतिपय लोगों ने बदस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:21 PM (IST)
मिर्जागंज बाजार में जमुआ सीओ के साथ बदसलूकी
मिर्जागंज बाजार में जमुआ सीओ के साथ बदसलूकी

जमुआ : मिर्जागंज बाजार में मंगलवार को अंचल अधिकारी द्वारिका बैठा के साथ कतिपय लोगों ने बदसलूकी की।

सीओ बैठा दोपहर में अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ लॉकडाउन प्रोटोकॉल को लेकर गश्ती में थे। मिर्जागंज बाजार में कुछ लोग कपड़े की खरीदारी कर एक कपड़ा दुकान के पास खड़े थे। पदाधिकारियों को आता देख आनन-फानन में ग्राहक बाहर हो गए और कपड़े की दुकान बंद हो गई। वहां अंचल अधिकारी ने लोगों से भीड़ न लगाने और गाइडलाइंस का पालन करने की बात कही। इतने में एक ग्राहक जो खुद को पुलिस का आदमी बता रहा था, वह पहले सीआई लोकेश सिंह और बाद में सीओ से उलझ गया। लोगों ने बताया कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। जमुआ सीओ के साथ पुलिस बल न रहने के कारण वह व्यक्ति मौका देखकर निकल गया। बाद में सीओ के निर्देश पर जमुआ पुलिस मिर्जागंज बाजार पहुंची और फ्लैग मार्च किया। लोगों को समझाया कि लॉकडाउन का पालन सभी करें। जो दुकानें अभी प्रतिबंधित हैं उसे न खोलें। जिन दुकानों को खोलने की इजाजत है वो तय समय तक ही खोलें। लोग भीड़ न लगाएं और आंशिक लॉकडाउन का पालन करें। सीओ ने कहा कि प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए है और सारा एहतियात इसी को लेकर है। लोग नियमों का पालन करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया कि बदसलूकी करनेवाला युवक देवरी प्रखंड के सांखो गांव का बताया जा रहा है। वह कपड़े की खरीदारी के लिए मिर्जागंज आया था। युवक के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी