पुनीत राय स्टेडियम में ध्वजारोहण, नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाद सहयोगी खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:49 PM (IST)
पुनीत राय स्टेडियम में ध्वजारोहण, 
नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
पुनीत राय स्टेडियम में ध्वजारोहण, नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ : एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह का दायरा सीमित रहेगा। एसडीएम सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को ले खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे। उन्होंने समारोह के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी निर्धारित की।

कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में मनाया जाएगा। रंगारंग, नृत्य, नाटक आदि का आयोजन नहीं होगा। केवल परेड होगा, जिसमें सिर्फ क्लास दशम व उसके ऊपर के विद्यार्थी भाग लेंगे। बेहतर कार्य करनेवाले मुखिया, डीलर व अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। परेड में भाग लेनेवाले बच्चों का एंटीजेन टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। समारोह में सभी प्रतिभागियों को कोरोना के तमाम मापदंडों को पूरा करना होगा। यहां तक कि परेड देखने आनेवाले दर्शकों को कोरोना जांच करवाने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश होने दिया जाएगा। परेड में प्रशासन की टीम में सिर्फ 15 लोग ही होंगे, जबकि इसमें विभिन्न विद्यालयों की आठ टीम ही भाग ले सकेंगी।

मौके पर धनवार बीडीओ रामगोपाल पांडेय, सीओ नरेश वर्मा, बीईईओ किशोर कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. नीरज कुमार, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार, घोड़थंबा ओपी प्रभारी रौशन कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, बीपीओ दिलीप साहू, भाजपा नेता उदय सिंह, पवन साव, कांग्रेस के गौतम सिंह, शंकर साव, मंजूर आलम, शिक्षक अंबिका वर्मा, रविन्द्र सिंह, सुशांत कुमार, रूपा मुद्रा, सतीशचंद्र पांडेय, बिनोद यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी