जीटी रोड पर अंडर पास निर्माण को लेकर बैठक

बगोदर बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत जीटी रोड गोपालडीह मोड़ पर अंडर पास सड़क निर्माण की म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 05:41 PM (IST)
जीटी रोड पर अंडर पास निर्माण को लेकर बैठक
जीटी रोड पर अंडर पास निर्माण को लेकर बैठक

बगोदर : बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत जीटी रोड गोपालडीह मोड़ पर अंडर पास सड़क निर्माण की मांग को लेकर एनएचएआइ व डीबीएल के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया। इसे लेकर रविवार को जीटी गोपालडीह मोड़ के पास सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक रखी गई। इसका नेतृत्व बेको पूर्वी पंचायत के निवर्तमान मुखिया टेकलाल चौधरी, पूर्व जिप सदस्य जितेंद्र सिंह व मुख्तार अंसारी कर रहे थे। इसमें अंडर पास की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस मोड़ से होकर प्रतिदिन सैकड़ों दोपहिए व चारपहिए वाहन से हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। आधा दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांव में घनी आबादी रहने के बावजूद इस मोड़ को एनएचएआइ के अधिकारियों ने नजरअंदाज किया है। इसी मोड़ से होकर देवस्थल सोनापहाड़ी मंदिर व चौधरीबांध रेलवे स्टेशन के साथ चिरूवा मजारशरीफ को जाया जाता है। इधर ग्रामीणों ने बैठक के दौरान उग्र आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उक्त मोड़ पर अंडर पास का निर्माण नहीं किया गया तो बाध्य होकर बुधवार सात अप्रैल को सिक्स लेन निर्माण करा रही डीबीएल कंपनी के कार्यो को ठप करा हजारों की संख्या में महिला, पुरुष रोड पर उतरकर चक्का जाम करेंगे। इसमें दौलत महतो, प्रवीण पटेल, कोलेश्वर ठाकुर, लूटवरन महतो, बलदेव ठाकुर, इम्तियाज अंसारी, दिलीप रजक, श्रीकांत यादव, चंद्रदेव महतो, फलजीत साव, मोहन महतो, अर्जुन यादव, भुवनश्वर साव, दिलीप यादव, सुरेंद्र पटेल, डेगलाल महतो, बेनी महतो, हरिशंकर महतो, रामचंद्र दास, बासुदेव महतो, राजू महतो, मोहनलाल महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी