नौ सौ योजनाओं में तीन साल से नहीं हुआ भुगतान

संवाद सहयोगी खोरीमहुआ धनवार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 07:01 PM (IST)
नौ सौ योजनाओं में तीन साल से नहीं हुआ भुगतान
नौ सौ योजनाओं में तीन साल से नहीं हुआ भुगतान

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ : धनवार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न पंचायतों में चल रही मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान रोजगार सेवक व कनीय अभियंता से बीपीओ मनोज कुमार मुर्मू ने कहा कि धनवार प्रखंड पूरे जिला में लूज बोल्डर, वाटर हार्वेस्टिग एवं मानव दिवस सृजन में काफी पीछे चल रहा है। इसके लिए आपलोग जुट जाएं। जिस पंचायत में जो भी योजना चल रही है, उसे पंचायत भवन की दीवाल पर लिखवाकर उसका फोटो कार्यालय में जमा करें। दीदी बाड़ी योजना में भी आपलोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस योजना पर फोकस करते हुए कार्य कीजिए । प्रखंड 900 ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें बीते तीन वर्ष से एक बार भी भुगतान नहीं हुआ है। इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों का काफी दबाव है। इस पर कार्य कीजिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। 2022-23 के लिए लाभुकों का चयन शुरू कर दीजिए, ताकि उस वक्त कार्य को संपन्न कराने में परेशानी नहीं आए। प्रखंड में 41 योजनाओं में 75 फीसद भुगतान हो चुका है। ऐसी योजनाओं को बंद करें। बैठक में गणेश कुमार , कनीय अभियंता फागू महतो , दयानंद मरांडी, शैलेश कुमार, दशरथ प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी