विधि व्यवस्था व कोविड गाइड लाइन को लेकर प्रशासन रेस

गिरिडीह दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल व सद्भावना के साथ मनाने को लेकर कई थानों मे बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 08:09 PM (IST)
विधि व्यवस्था व कोविड गाइड लाइन को लेकर प्रशासन रेस
विधि व्यवस्था व कोविड गाइड लाइन को लेकर प्रशासन रेस

गिरिडीह : दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल व सद्भावना के साथ मनाने को लेकर कई थानों मे बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई। इस क्रम में सभी से दुर्गापूजा में सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। नगर थाने में डीएसपी वन संजय कुमार राणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस क्रम में लोगों ने शहर की साफ-सफाई का मामला उठाया। साथ ही शहर के पंडालों व मुख्य चौक चौराहों पर सुरक्षा की व्यवस्था करने की बात रखी। वहीं पदाधिकारियों ने लोगों से मेला का आयोजन नहीं करने, पंडाल निर्धारित साइज में बनाने, डीजे नहीं बजाने, लाउडस्पीकर का मध्यम आवाज में उपयोग करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, अफवाहों से बचने व इसकी सूचना पुलिस को देने समेत सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। बैठक में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, यातायात थाना प्रभारी प्रेमरंजन उरांव, अग्निशमन विभाग के एसआइ मोहन कुमार, सुमीत कुमार, रामजी यादव, बाबुल गुप्ता, गुड्डू यादव, दीपक यादव, मो. नवाब, बुलंद अख्तर, सैफ अली गुड्डू, मो. गुफरान, अब्दुल वारिस के अलावा अन्य शामिल थे।

खोरीमहुआ : दुर्गापूजा कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर धनवार थाना में शांति समिति की बैठक हुई। सबों से कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्वक पूजा मनाने की अपील की गई। बैठक में एसआइ वीर सिंह, केके पासवान, एएसआइ सुजीत सिंह, अजय सिंह, सुनील अग्रवाल, सुदामा राम, ओम प्रकाश वर्मा, सुबोध राय, मंजूर आलम, सबदर अली, नीलकंठ वर्मा, संजय साव, बद्री सिंह, बद्री महतो, वारिस अली आदि ने भाग लिया।

जमुआ: थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार में डीजे, साज सज्जा, तोरणद्वार, लाइटिग व थीम पंडाल आदि प्रतिबंधित रहेगा। निवर्तमान उप प्रमुख चंद्रशेखर राय ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार ने की। मौके पर सच्चिदानंद सिंह, राजेंद्र राय, सदानंद साव, महेंद्र यादव, असगर अली, महशर इमाम, केदार यादव, नंद किशोर यादव, रंजीत साव, रंजीत राम, मो. राजा,सुधीर सिंह, एसरार आलम, मो. जुनैद, बिनोद पांडेय, मो. जलाल, दीपक भट्ट, संजय हाजरा, अमित कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बिरनी: थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। सीओ अशोक राम ने कहा कि पूजा में कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन पूजा समिति करें। एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में जुलूस नहीं निकाला जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ व संचालन मुखिया देवनाथ राणा ने किया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, नारायण पांडेय, लक्षमण दास, मनोहर राम, रामाशीष राय, अंटू राय, अनवर अंसारी, यूसुफ अंसारी, सलीम अंसारी, नारायण मंडल, बालेश्वर सिंह, बैजनाथ यादव, टुपलाल वर्मा, असगर अंसारी, लालन सिंह, रंजीत राय, राजेंद्र यादव तैयब अंसारी, कलीम अंसारी, महफूज आलम, तुलसी यादव, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

गांडेय : दुर्गापूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। पंचायत समिति प्रधान मनीषा पांडेय ने कहा कि सभी गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व मनाएं। बीडीओ बिजय कुमार व सीओ सफी आलम ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष भी मेला के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर में भव्य पंडाल बनाने पर पाबंदी होगी। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। मौके पर भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, हाजी उस्मान अंसारी, एंथोनी स्वामी, सुरेंद्र रजक उर्फ कारु, एसआइ राकेश कुमार राजन, हरेंद्र सिंह, जयमंगल राय, बजरंगी साव, मो. शाकिर, ध्रुवदेव पंडित, राजकुमार दास, लीलाधर यादव, मो. आशिक, रवि वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी