बैठक से अनुपस्थित जेई व एई को शोकाज

जमुआ (गिरिडीह) शनिवार को प्रखंड सभागार में हो रही समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ अशो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 08:24 PM (IST)
बैठक से अनुपस्थित जेई व एई को शोकाज
बैठक से अनुपस्थित जेई व एई को शोकाज

जमुआ (गिरिडीह) : शनिवार को प्रखंड सभागार में हो रही समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ अशोक कुमार के तेवर तल्ख दिखे। उन्होंने शिकायत मिलने पर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व कंप्यूटर आपरेटर को कार्यशैली में सुधार लाने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने मनरेगा में लेबर बजट के अनुसार कार्य नहीं करने वाले कर्मियों के प्रति नाराजगी जताई। संबंधित पंचायतों के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवकों को संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूरों को कार्य आवंटन कर लेबर बजट के अनुसार टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मी सहायक अभियंता सुभाष दास, कनीय अभियंता हिमांशु शेखर, नरेश दास, कामेश्वर मरांडी, गिरधारी मंडल, शशांक सौरव एवं खुर्शीद अंसारी के अलावा कई रोजगार सेवकों को शोकाज करते हुए उप विकास आयुक्त को रिपोर्ट करने की बात कही। कहा कि आज के बाद बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के एक दिन का मानदेय भी काटा जाएगा। सभी लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। मनरेगा में तेजी लाते हुए विकास कार्यो में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम देकर लेबर बजट के टारगेट को 30 सितंबर तक पूरा करें। यह भी निर्देश दिया कि सभी लोग अपने अपने पंचायतों में रिजेक्टेड एफटीओ में पुन: सुधार करते हुए भुगतान करने, पुरानी योजनाओं एवं पीएम आवास की योजनाओं को बंद करने, प्रति ग्राम पांच-पांच योजनाओं को संचालित करते हुए प्रति पंचायत तीन सौ से अधिक मजदूरों को रोजगार देने, जाब कार्ड सत्यापन करने, मजदूरों का आधार सिडिग करने, टीसीबी मेढ़बंदी आदि का अभिलेख तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति लेते हुए कार्य को प्रारंभ करने सहित कई निर्देश दिए गए। बैठक में बीपीओ जागेश्वर दास, संजय चौधरी, बीसी संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी