पोषाहार वितरण में संवेदनहीनता को लेकर सीडीपीओ को शोकाज

डुमरी (गिरिडीह) प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंस सदस्यों की मासिक बैठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 08:45 PM (IST)
पोषाहार वितरण में संवेदनहीनता को लेकर सीडीपीओ को शोकाज
पोषाहार वितरण में संवेदनहीनता को लेकर सीडीपीओ को शोकाज

डुमरी (गिरिडीह): प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंस सदस्यों की मासिक बैठक कार्यकारी प्रमुख यशोदा देवी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें 15 वें वित्त की राशि के व्यय करने पर चर्चा की गई। क्षेत्र में उत्पन्न बिजली समस्या से आमजनों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठा, लेकिन बिजली विभाग के किसी सक्षम अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने से समस्याओं के समाधान की जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि विभाग के उपस्थित एक कर्मी ने बताया कि जीटी रोड किनारे केबल तार में कनेक्शन किया जा रहा है जबकि ट्रांसफार्मर 15 दिनों के बाद कार्यालय को मिलेगा। पंसस ने विभाग के एई की उपस्थिति नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं पोषाहार वितरण में संवेदनशील नहीं रहने पर जेएसएलपीएस व सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव पारित किया गया। जविप्र के अनाज वितरण में पारदर्शिता बरतने का निर्देश प्रभारी बीएसओ को दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध होनेवाली मच्छरदानी का वितरण चयनित क्षेत्रों में नहीं करके मलेरिया प्रभावित सभी क्षेत्रों में करने का सीएस को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश महतो ने बताया कि एक मलेरिया जांच को कलेक्शन लेने पर सहिया को 25 रुपये तथा पाजिटिव रिपोर्ट आने पर 75 रुपये सरकार देती है परंतु सहिया अपना कार्य शत प्रतिशत नहीं कर पाती हैं। इसमें बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, उपप्रमुख उषा देवी, बीएओ प्रताप देव नाग, बीटीएम मुकेश कुमार, बीसीओ सह प्रभारी बीएसओ रवींद्र उरांव, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, कार्यकारी पंसस प्रकाशचंद मेहता, पंकज महतो, बीरबल पंडित, मुकेश सिन्हा, भुनेश्वर रविदास, किरण देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी