बीइइओ के साथ मारपीट करने वाला हो गिरफ्तार

सरिया (गिरिडीह) संकुल साधनसेवी बगोदर-सरिया की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:40 PM (IST)
बीइइओ के साथ मारपीट करने वाला हो गिरफ्तार
बीइइओ के साथ मारपीट करने वाला हो गिरफ्तार

सरिया (गिरिडीह): संकुल साधनसेवी बगोदर-सरिया की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को हुई। इसमें बगोदर तथा सरिया के सभी बीआरपी व सीआरपी उपस्थित हुए। इसकी अध्यक्षता बीआरपी-सीआरपी संघ के जिलाध्यक्ष कालेश्वर प्रसाद ने की। इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) सुनैना कुमारी तथा उनके सहकर्मी वीरेंद्र कुमार पांडेय के साथ लोयला पब्लिक स्कूल बागोडीह में की गई मारपीट की घटना की कड़ी निदा की गई। लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना से हम सभी बीआरपी सीआरपी दहशत में हैं। विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए उन्हें समय-समय पर सरकारी तथा निजी विद्यालयों का निरीक्षण करना पड़ता है। ऐसे में उनके साथ मारपीट की घटना दहशत पैदा करने वाली है। लोगों ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए आज भी कई विद्यालय कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई आफलाइन करा रहे हैं। इन विद्यालयों के संचालकों पर कार्रवाई की जाए। आरटीई अधिनियम के तहत जिन विद्यालयों ने मान्यता नहीं ली हो या मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया हो अथवा आरटीई के मानदंडों का पालन नहीं करते हो, उनका यू डाइस कोड रद कर विद्यालय बंद कराया जाए। लोयला पब्लिक स्कूल के संचालक रोहित रंजन को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए। उनकी मांगों पर यदि संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं तो बीआरपी-सीआरपी संघ के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पिरामल फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण, बीपीओ गणेश मुखर्जी, सीआरपी बबलू कुमार, वीरेंद्र कुमार पांडेय, नकुल चंद्र सिंह, महेश मिस्त्री, बलवंत कुमार, त्रिलोकी नाथ तिवारी, बाल लखन, अजय कुमार शर्मा, सुरेश कुमार महतो, विनोद कुमार, राजेश कुमार, छत्रु राम महतो, भरत कुमार महतो, अनिता पांडेय, रिजू नारंजाब, भागवत प्रसाद, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी