मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

खोरीमहुआ/गांडेय (गिरिडीह) धनवार प्रखंड सभागार में बुधवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 08:57 PM (IST)
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

खोरीमहुआ/गांडेय (गिरिडीह) : धनवार प्रखंड सभागार में बुधवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत धनवार विधानसभा क्षेत्र के गावां, तिसरी व धनवार के बीएलओ, पर्यवेक्षक व संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2021 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व सभी स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराना व निर्धारित समय पर प्रशिक्षण कार्य को पूरा करना है। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन के क्रम में मतदाताओं से बीएलओ पंजी पर हस्ताक्षर प्राप्त करें। साथ ही सूची से मृत मतदाता, अनुपस्थित व स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित करें। बताया कि चुनावी गतिविधियों को आसान करने के लिए भारत सरकार के निर्वाचन आयोग ने नवीन तकनीक का प्रयोग किया है, ताकि एक क्लिक पर मतदाता से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके। इस कार्य के लिए गरुड़ एप विकसित किया गया है। सभी बीएलओ को अपने-अपने एंड्रायड फोन में गरुड़ एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। इस एप में सभी प्रपत्रों की आनलाइन एंट्री करें। एंट्री के दौरान घर का पता व मोबाइल नंबर पर ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर धनवार सीओ नरेश कुमार वर्मा, सीडीपीओ माया रानी, रवींद्र कुमार, संजय कुमार, मनोज पांडेय, बमशंकर सिन्हा, पवन राय, मनोज राय, सुनील कुंवर, जितेंद्र बरनवाल आदि उपस्थित थे। इधर सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी सह सीओ सफी आलम ने अहिल्यापुर और ताराटांड़ पंचायत सचिवालय में संबंधित सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ बैठक की। इसमें बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कई निर्देश दिए गए। सीओ ने वैसे मतदाता जिनका दो या उससे अधिक जगह सूची में नाम दर्ज है, उसे एक स्थान से हटाने का निर्देश दिया। साथ ही वैसे युवक जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 को 18 साल पूरी हो गई हो उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने को कहा। वहीं वैसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो गई हो उनका नाम वोटर लिस्ट से अविलंब हटाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी