आवास प्लस में गरीब का नाम छूटा तो होगी कार्रवाई

जमुआ (गिरिडीह) शनिवार को जमुआ प्रखंड सभागार में नवपदस्थापित बीडीओ अशोक कुमार की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 12:57 AM (IST)
आवास प्लस में गरीब का नाम छूटा तो होगी कार्रवाई
आवास प्लस में गरीब का नाम छूटा तो होगी कार्रवाई

जमुआ (गिरिडीह) : शनिवार को जमुआ प्रखंड सभागार में नवपदस्थापित बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सह परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित सभी कर्मियों से बारी बारी से परिचय लिया गया। बीडीओ कर्मियों को निर्देश दिया कि आज जो लोग अनुपस्थित हैं कोई बात नहीं लेकिन अगली बैठक से सभी लोग यह सुनिश्चित कर लें कि बिना अवकाश के कोई अनुपस्थित पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी लोग निश्चित रूप से अपने अपने पंचायत में रहें। फील्ड विजिट के दौरान अगर कोई कर्मी अनुपस्थित पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस में अगर किसी गरीब का नाम छूटा तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आवास निर्माण में तेजी लाने को कहा। मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। मनरेगा में रिजेक्टेड एफटीओ को संशोधित करते हुए पुन: एफटीओ करने को कहा। बरसात को देखते हुए टीसीबी, ट्रेंच कम बांड, वाटर हार्वेस्टिग, शाकपीट, वर्मी कंपोस्ट, दीदी बाड़ी आदि योजनाओं का बड़ी संख्या में अभिलेख तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति करवाते हुए कार्य प्रारंभ करवाने का भी निर्देश दिया। बीडीओ ने पंचायत सचिवों से 14 वीं एवं 15वीं वित्त के तहत संचालित सभी पूर्ण एवं अपूर्ण योजनाओं का सभी तरह का डिटेल शीघ्र जमा करने को कहा। बैठक में बीपीओ संजय कुमार, जागेश्वर दास, संतोष कुमार, कनीय अभियंता शशांक सौरव, खुर्शीद अंसारी, युधिष्ठिर मंडल, नुनूलाल दास, दिनेश हाजरा, रामशरण यादव, धर्मदेव राय, जनसेवक अनिल गोस्वामी, आलोक गुप्ता, रेणु यादव, चंद्रदेव कुमार, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी, नेहाल अहमद, अकबर अंसारी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी