सप्ताहभर में दीदी बाड़ी योजना का कार्य शुरू करें

जमुआ प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार को प्रखंड सभागार में बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:33 PM (IST)
सप्ताहभर में दीदी बाड़ी योजना का कार्य शुरू करें
सप्ताहभर में दीदी बाड़ी योजना का कार्य शुरू करें

जमुआ : प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार को प्रखंड सभागार में बैठक हुई। बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कर्मियों को यह निर्देश दिया गया कि दीदी बाड़ी योजना का अभिलेख को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू करें। जेएसएलपीएस के सीसी को लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर दीदी बाड़ी योजना को गति देते हुए टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया। कहा कि सभी गांवों में दीदी लोगों के साथ बैठक कर उसे दीदी बाड़ी योजना का प्रशिक्षण दें। पंचायतों में चल रहे आम बागवानी योजना में पानी का पटवन, घास की निकाई आदि पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। जिस बागवानी में सिचाई का कोई साधन नहीं है। वहां शीघ्र सिचाई कूप बनवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर राशन कार्ड, जन्म -मृत्यु एवं अन्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को समय सीमा के अंदर निर्गत करने का निर्देश बीडीओ कर्मकार ने दिया। उपस्थित बीपीओ हीरो महतो, संजय कुमार, प्रभारी जेएसएस गजेंद्र कुमार, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बबलू चौधरी, एई सुभाष दास, बीसी संतोष कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी