पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा फर्जी निकासी का मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष मे गुरूवार को पंसस की बैठक प्रमुख राम प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे हुई मौके पर बिडीओ कुमार अभीषेक सिह सिओ संजय सिह उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया बैठक मे प्रधानमंत्री आवास निर्माण मे मजदुर मद की राशी की हो रही फर्जी निकासी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया मामले को पंसस उमेश तिवारी दिवाकर सोनार आदि के द्वारा उठाते हुए प्रमुख से आवश्यक पहल की मांग की मामले को लेकर प्रमुख ने कहा की पु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:41 AM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा फर्जी निकासी का मुद्दा
पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा फर्जी निकासी का मुद्दा

गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख रामप्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास निर्माण में मजदूर मद की राशि की हो रही फर्जी निकासी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। मामले को पंसस उमेश तिवारी, दिवाकर सोनार आदि ने उठाते हुए प्रमुख से इसमें आवश्यक पहल करने की। प्रमुख ने कहा कि पूर्व की बैठकों में भी इस मामले को उठाया गया था। आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद लाभुकों को मजदूर मद की राशि नहीं मिल पाती है। बिचौलियों के माध्यम से उसकी राशि की निकासी कर ली जाती है। विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लाभुकों के खाते में इस मद की राशि भेजना सुनिश्चित करे। इसके अलावे तीन साल से अधिक समय से जमे पंचायत सेवक व कर्मचारी आदि का तबादला करने की मांग विभाग से की गई। उप प्रमुख ने बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों का मुद्दा उठाया। कहा कि बार बार आग्रह के बाद भी विभागीय अधिकारी गायब रहते हैं। बैठक से अनुपस्थित रहनेवालों का एक दिन का वेतन काटने से संबंधित प्रस्ताव लिया गया। इसके अलावे कृषि, आपूर्ति आदि विभागों से संबंधित मामले उठाए गए। मौके पर बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, सीओ संजय सिंह, डा. जय आनंद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभय शंकर प्रसाद, शिवपूजन राम, रामरतन राम, एई नवल किशोर हेंब्रम, जेई सनाउल्लाह, श्रीकांत राणा, बाबूचंद साव, बीपीओ सुरेंद्र बरनवाल, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी