झड़प की घटना के बाद गांव में तनाव, कैंप कर रही पुलिस

सोमवार को करगाली खुर्द में बलात्कार को लेकर उग्र ग्रामिणों एवं प्रशासन के बीच हुई झड़प के बाद देर शाम को करमाथान चौक के पास प्रशासन एवं उक्त गांव व अन्य गणमान्य लोंगो के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक किया गया ताकि इस प्रकार की घटना की पुरनावृति न हो । इस क्रम में एक बंध पत्र तैयार किया गया जिसमें यह दर्शाया गया कि अभी के बाद से कोई भी ग्रामीण या अन्य लोग कानून को हाथ में नही लेंगे तथा प्रशासन को सहयोग करेंगे ।वहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:44 PM (IST)
झड़प की घटना के बाद गांव में तनाव, कैंप कर रही पुलिस
झड़प की घटना के बाद गांव में तनाव, कैंप कर रही पुलिस

धनवार (गिरिडीह) : करगाली खुर्द में दुष्कर्म की घटना को लेकर उग्र ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच हुई झड़प के बाद देर शाम को करमाथान चौक के पास स्थानीय ग्रामीणों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस क्रम में एक बंधपत्र तैयार किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि अभी के बाद से कोई भी ग्रामीण या अन्य लोग कानून को हाथ में नहीं लेंगे तथा प्रशासन को सहयोग करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों की मांग पर प्रशासन ने अतिशीघ्र आरोपित को गिरफ्तार करने की बात कही। इसे भी बंध पत्र अंकित किया गया। बैठक में करगाली खुर्द के मुखिया, पंसस प्रतिनिधि किशोर कुमार बरनवाल, समाजसेवी ललन यादव, प्रो जागेश्वर यादव, कुंदन कुमार, रवींद्र कुमार, बीरा गैरायं, महाबीर यादव , समाजसेवी उदय सिंह, माले प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल, बद्री सिन्हा, बलदेव यादव के अलावा डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा, बगोदर-सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, बीडीओ रेणू कुमारी, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार राम, राम नारायण चौधरी, धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, परसन प्रभारी आरके पांडेय, सअनि अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, सत्येंद्र पासवान, हरे राम राय, पुअनि मुकेश दयाल सिंह, चंद्रशेखर चौधरी आदि उपस्थित थे।

गांव में कैंप कर रही पुलिस

करगाली में जाम के बाद हुए हंगामे के दौरान सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, कुलदीप राम, धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, परसन ओपी प्रभारी आरके पांडेय, पुलिस लाइन की टियर गैस पार्टी, बगोदर के सियाराम पंडित सैट बल के साथ जमुआ से सैटबल, हीरोडीह से पुलिस बल, घोड़थंबा से पुलिस बल, बिरनी से पुलिस बल, तिसरी से पुलिस बल पहुंची हुई थी। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। इलाके में तनाव है मगर स्थिति नियंत्रण में है।

chat bot
आपका साथी