पेंशनरों की समस्या को ले एलडीएम से मुलाकात

पेंशनधारियों व पारिवारिक पेंशनधारियों की समस्या समाधान को लेकर झारखंड़ राज्य पेंशनरसमाज की जिला इकाई के सदस्यों ने अग्रणी जिला प्रबंधक से मुलाकात कर सूची सौंपी। इस संबंध में समाज के जिला मंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा पेंशन संबंधी मामलों के निष्पादन में अनियमितता बरतने की लगातार शिकायतें आती रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 07:09 PM (IST)
पेंशनरों की समस्या को ले
एलडीएम से मुलाकात
पेंशनरों की समस्या को ले एलडीएम से मुलाकात

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : पेंशनधारियों व पारिवारिक पेंशनधारियों की समस्या समाधान को लेकर झारखंड़ राज्य पेंशनर समाज की जिला इकाई के सदस्यों ने अग्रणी जिला प्रबंधक से मुलाकात कर सूची सौंपी। इस संबंध में समाज के जिला मंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा पेंशन संबंधी मामलों के निष्पादन में अनियमितता बरतने की लगातार शिकायतें आती रहती है। इन समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त से भेंटकर पेंशन अदालत लगाने की मांग की गई थी। उपायुक्त ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक को समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। इसी के तहत पेंशनधारी व पारिवारिक पेंशनधारी जानकी देवी, श्यामसुंदर प्रसाद, जगन्नाथ गोप, सुकांती कुमारी, वासुदेव दास, धानो दास, दुलारी देवी, लक्ष्मण दास के अलावा अन्य का पेंशन से संबंधित मामले पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक में लंबित मामले की सूची एलडीएम को सौंपी गई है। इनके साथ कवलदेव सिंह, भरत प्रसाद गुप्ता व लूटन साव समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी